Monsoon Updastes : राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई है. इधर असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों में इस क्षेत्र में और बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल का उप-हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई तथा नगालैंड तथा त्रिपुरा में भारी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिन में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से सटे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो से तीन दिन में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून की बारिश के बाद इन राज्यों के लोगों को गर्मी से और राहत मिलेगी. हालांकि अभी यहां प्री-मानसून की बारिश जारी है.
इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद दिल्लीवासियों को शुक्रवार सुबह भीषण गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 22.8 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में दिल्ली में बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली-झारखंड में अलर्ट, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्य का मौसम
झारखंड में अगले 48 घंटे के दौरान मानसून के दस्तक देने की संभावना है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इस बीच, मौसम ने करवट बदली है और राज्य के अनेक भागों में मानसून पूर्व की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है.
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में पहुंचने की संभावना है.