Weather News : भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए मौसम की जानकारी दी है जिसके अनुसार अगले चौबीस घंटों में पूरे उत्तर भारत में बारिश होगी जबकि पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण भारत में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
25 और 26 जून को भी उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश के आसार हैं, लेकिन 27 और 28 जून को उत्तर भारत में बारिश के आसार कम हैं. झारखंड के ऊपर अभी चक्रवाती हवाओं का केंद्र बना हुआ है जिसके कारण आसपास के राज्यों में भी बारिश होगी.
आज दिल्ली उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश हुई लेकिन मानसून की अच्छी बारिश के लिए इन इलाकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को अभी बारिश के लिए जुलाई महीने तक इंतजार करना पड़ेगा.
आईएमडी के अनुसार अगले सप्ताह तक दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कई अन्य इलाकों तक नहीं पहुंचेगा. हालांकि 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी. आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अचानक बारिश हुई.
Posted By : Rajneesh Anand