भारत मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज रात तक डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा जिसकी वजह से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने ओडिशा के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जबकि छह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आठ जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी भुवनेश्वर के उमाशंकर दास ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ओडिशा के एक-दो जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.
Odisha | IMD issues red alert in 7 districts, orange alert in 6 districts & yellow alert in 8 districts for next 24 hours due to heavy rains
"Chances of heavy to very heavy rains in 1-2 districts. There is also chances of flash floods," says Umashankar Das, IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/xHREH34cMK
— ANI (@ANI) September 12, 2021
Also Read: मुख्यमंत्री के रूप में नाम की घोषणा के बाद ऐसा था भूपेंद्र पटेल का पहला रियेक्शन…
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है.
Also Read: हरियाणा के पलवल में रहस्यमयी बुखार से 8 बच्चों की मौत से प्रशासन की नींद उड़ी
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर में भी अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश की संभावना है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भी बारिश हो सकती है. हालांकि 14 सितंबर के बाद बारिश की मात्रा में कमी हो जायेगी. झारखंड के ओडिश और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में भी बारिश की आशंका है. हालांकि झारखंड की राजधानी रांची में आज सुबह से ही बारिश हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand