Weather Update: टूटा 62 साल का रिकार्ड, इस साल सबसे गर्म रहा जनवरी का महीना

बाकी हिस्सों की तुलना में उत्तर पश्चिमी भारत एकमात्र ऐसा क्षेत्र था, जहां ज्यादा मात्रा में सर्दी दर्ज की गई. अन्य क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमोत्तर भारत में जनवरी में औसत तापमान 11.75 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 0.22 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 17.93 डिग्री सेल्सियस, 0.40 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.04 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 8:32 AM

नये साल के पहले महीने ने ही गर्मी के 62 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी कि साल 2021 के जनवरी महीने में सबसे गर्म तापमान रिकार्ड किया गया है जिसने 62 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि जनवरी का महीना पूरे देश के लिए बेहद गर्म रहा.

देश के बाकी हिस्सों की तुलना में उत्तर पश्चिमी भारत एकमात्र ऐसा क्षेत्र था, जहां ज्यादा मात्रा में सर्दी दर्ज की गई. अन्य क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमोत्तर भारत में जनवरी में औसत तापमान 11.75 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 0.22 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 17.93 डिग्री सेल्सियस, 0.40 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.04 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Also Read: Weather Forecast Update : झारखंड में फिलहाल ठंड से राहत नहीं, देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

इस पर वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि जनवरी के पहले दो हफ्तों में, पश्चिमोत्तर भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण व्यापक बारिश हुई और पूर्वी गतिविधि के कारण दक्षिणी प्रायद्वीप में भी बेहद व्यापक और भारी बारिश हुई थी. इसी वजह से पश्चिमोत्तर भारत को छोड़कर देश भर में सामान्य तापमान से ऊपर है.

Next Article

Exit mobile version