Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम, होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast : दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 29, 2024 8:02 AM

Weather Forecast: दिल्ली में शीतलहर जारी है. रविवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक 31 जनवरी से एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है. इसके साथ ही 29 से 30 जनवरी तक शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.

हिमाचल प्रदेश में होगी बर्फबारी और बारिश

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण जनवरी के अंत से लेकर अगले दो से तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं.

जम्मू-कश्मीर का मौसम

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के कारण रविवार को कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के पहले सप्ताह तक घाटी के ज्यादातर स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ प्रदेश में पड रही कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीत लहर से राहत मिलने की काफी संभावना है.

बिहार का मौसम

बिहार में सोमवार से अगले तीन-चार दिन तापमान में कुछ वृद्धि होगी. छह फरवरी से एक बार फिर ठंड जोर पकड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी और तीन फरवरी को एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी व बरसात होने की संभावना है. बिहार में छह फरवरी के आसपास ठंडी हवाएं शुरू हो सकती है. आइएमडी के मुताबिक 29 जनवरी को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनने के आसार हैं.

Also Read: Bihar Weather: ये चार दिन ठंड से मिलेगी राहत, जानें फिर कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

झारखंड का बदलेगा मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने के आसार हैं. 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश हो सकती है. दो फरवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं. मौसम का मिजाज बदलने से न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में कमी हो सकती है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा. मौसम केंद्र के अनुसार 29 जनवरी से आकाश में बादल आ सकता है.

यहां हो सकती है भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.

Next Article

Exit mobile version