Weather Forecast : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदलेगा मौसम, होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast : दिसंबर अंतिम दिनों में कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदलता नजर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होगी जिसके बाद ठंड बढ़ जाएगी.

By Amitabh Kumar | December 23, 2024 2:12 PM
an image

Weather Forecast : दिसंबर का महीना खत्म होने को हैं. ठंड बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस हफ्ते मौसम में और बदलाव दिखेगा. ठंड बढ़ेगी. कई राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इसकी वजह से बारिश हो सकती है. जहां दिल्ली में 26 दिसंबर से बारिश शुरू होने का अनुमान है. वहीं, यूपी के लोगों को इस हफ्ते काड़ाके की ठंड सताएगी. जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में होगी बारिश

दिल्ली में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई. यहां कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह और शाम कुछ इलाकों में कोहरा छाया नजर आ सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार

नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26-27 सितंबर को एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा. इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग के अलावा शेखावाटी इलाके में देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में बारिश से और सर्द हुआ गुमला, रांची, जमशेदपुर, बोकारो का भी तापमान गिरा

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते काड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण 24 दिसंबर से पारा गिरेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. 24 दिसंबर के बाद कोहरा बढ़ेगा. 26 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कई जगह बारिश का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. यहां 27-28 दिसंबर को फिर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

पंजाब में होगी बारिश

पंजाब में पारा और गिरेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिन कोल्ड वेव जैसी स्थिति नजर आ सकती है. यहां भी 27 के बाद बारिश का अनुमान है. इससे ठंड में इजाफा होगा.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में 27 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है. इसका असर मौसम पर पड़ेगा. 27 को रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और भोजपुर जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इससे ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा बिहार के कुछ और जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल 26 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ शहरों में कोहरा छाया रह सकता है.

झारखंड में छाएगा कोहरा

झारखंड में मंगलवार की सुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसी तरह का मौसम अगले तीन से चार दिन रह सकता है.

Exit mobile version