Weather Forecast: झारखंड में होगी बारिश, जानें अगले सप्ताह आपके इलाके का कैसा रहने वाला है मौसम
Weather Forecat Next Week/Monsoon: आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह बारिश देखने को मिली. जानें अगले सप्ताह आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम
देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के वेदर के संबंध में जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह के दौरान गुजरात राज्य में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती.
मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के पहले भाग के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिसका प्रभाव आम जनजीवन पर पड़गा. सप्ताह के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत में सप्ताह के पहले भाग के दौरान हल्की/मध्यम से व्यापक बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर भारत में, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में और बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. आईएमडी ने दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
9 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान – 35 डिग्री सेल्सियस है. 10 जुलाई पटना का तापमान अधिकतम पूर्वानुमान – 34 डिग्री सेल्सियस, -11 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान – 33 डिग्री सेल्सियस, 12 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान पूर्वानुमान – 33 डिग्री सेल्सियस है.
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी इन इलाकों में भारी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने व पश्चिम बंगाल व ओडिशा के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से झारखंड में 12 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.