Weather Forecast: देशभर में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है, जिसका प्रभाव दिल्ली से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक नजर आ रहा है. दिल्ली में आज दिनभर धूप खिली रही, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद काले बादल छा गए और फिर तेज बारिश शुरू हो गई. इससे राजधानी का मौसम बेहद सुहावना हो गया. दिल्ली के आस-पास के राज्यों में भी आज भारी बारिश हुई. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए आज और कल बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कल का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली का मौसम कल कैसा होगा? (Delhi Weather)
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है. दोपहर होते ही झमाझम बारिश होती है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, कल भी राजधानी में भारी बारिश होने की संभावना है. कल का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही, IMD ने अगले 3 दिनों तक दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: गाजा में इजराइली हमले से 19 की मौत, 60 घायल, जानें पल पल की अपडेट
उत्तर प्रदेश और बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम? (UP-Bihar Weather)
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने कल इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के पटना, नालंदा, और मुंगेर जैसे जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है.
हरियाणा में मौसम का हाल (Weather of Haryana)
हरियाणा में भी मौसम सुहावना बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है. IMD के अनुसार, कल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विशेष रूप से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली में बर्खास्त हो जाएगी अरविंद केजरीवाल सरकार? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गृह मंत्रालय को भेजी चिट्ठी
राजस्थान में भारी बारिश (Heavy rain in Rajasthan)
राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा और कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसी प्रकार, 11-12 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी और कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है. जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले 4-5 दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि सीमावर्ती इलाकों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा.
देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग ने 11 सितंबर को आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी में एक छात्र ने की आत्महत्या, पिछले 8 महीने में चौथी सुसाइड की घटना, छात्रों ने किया प्रदर्शन