23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: लो प्रेशर की वजह से भारी से भारी बारिश, IMD ने 19 राज्यों में जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने वेस्ट बंगाल, ओडिशा, यूपी समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department)  ने 9-10 सितंबर को देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने रविवार 8 सितंबर को जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब डिप्रेशन (अवदाब) में बदल चुका है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, यह अवदाब कलिंगपटनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 310 किमी पूर्व, गोपालपुर (ओडिशा) से 260 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व, पारादीप (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 410 किमी दूर स्थित है.

मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि ओडिशा के गंजाम, गजपति, रायगढ़, मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि केंद्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने सोमवार से बुधवार तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है.

इसे भी पढ़ें: Kanhaiya Mittal: ‘जो राम को लाये हैं’ गाने वाले कन्हैया मित्तल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

आईएमडी ने कहा है कि 8-11 सितंबर के बीच संभावित अवदाब के चलते ओडिशा के तटों और बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती हैं. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान समुद्र में न जाएं.

झारखंड मौसम (Jharkhand weather)

झारखंड में 13 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 10 सितंबर को अधिक क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, साथ ही गर्जना और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं दिल्ली में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहेगा. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 47 सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है. शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Breeding Visa: बच्चा पैदा करने और आबादी बढ़ाने के लिए जवान पुरुषों को बुला रहा ये देश! वीजा का नियम बदला

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Uttar Pradesh)

मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बादल छा सकते हैं. कई स्थानों पर बारिश शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होने की संभावना है. 10 सितंबर से यूपी में बारिश का दायरा बढ़ने की उम्मीद है, और इस दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अधिकतर स्थानों पर बादल गरजने और बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 11 और 12 सितंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

लखनऊ में 17.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मेरठ में 8.4 मिमी, और झांसी में 3.3 मिमी बारिश हुई है. अधिकतम तापमान की बात करें तो लखनऊ में 36°C, गोरखपुर में 36.2°C, बाराबंकी में 33.8°C, हरदोई में 35°C, कानपुर में 35.2°C और वाराणसी में 36.1°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा, बस्ती में 37°C, गाजीपुर में 35°C, हमीरपुर में 35.2°C, सुल्तानपुर में 36.8°C और प्रयागराज में 37.2°C अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारत के किस राज्य से हुए हैं सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री? बिहार से…

राजस्थान मौसम अपडेट ( Rajasthan weather update

राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और जयपुर सहित कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. बांसवाड़ा के लोहारिया में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 169 मिमी बारिश दर्ज की गई है. राज्य में यह बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Weather Update)

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो  सोमवार 9 सितंबर और मंगलवार 10 सितंबर को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कितने देशों के साथ चीन का सीमा विवाद? PM Modi ने ड्रैगन को दिया कड़ा संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें