Weather Forecast: जुलाई में झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, इन जगहों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: जुलाई के महीने में जमकर बरसेंगे बरसा. IMD ने कहा है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भले ही जून में कम बारिश हुई हो लेकिन जुलाई में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में सामान्य से कहीं अधिक बारिश जुलाई में होगी. IMD ने अपने मौसम अपडेट में कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. आईएमडी चीफ मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस महीने लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 28.04 सेमी से 106 फीसदी अधिक रह सकती है.
जुलाई में सामान्य से अधिक हो सकती है बारिश- आईएमडी
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी तट को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पश्चिमी तट पर सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है.
2 जुलाई को इन राज्यों में झमाझम बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है. हालांकि कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है.
1901 के बाद सबसे ज्यादा गर्म रहा जून का महीना
बता दें, इस साल जून का महीना सर्वाधिक गर्म रहा. आईएमडी के मुताबिक साल 1901 के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में जून के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी. इस दौरान दिल्ली, राजस्थान समेत कई और राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. दिल्ली और राजस्थान में गर्मी का पारा 50 डिग्री के पार चला गया था. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में मासिक औसत अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस अधिक है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Rahul Gandhi: भगवान शिव की तस्वीर लेकर सदन में क्यों खड़े हुए राहुल गांधी, बतायी यह वजह