Weather Forecast: पूरे देश में मानसून एक्टिव है. हर तरफ पानी-पानी हो गया है. दिल्ली से लेकर केरल और पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश हो रही है. दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई समेत देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत कुछ और राज्यों में अगले तीन से चार दिन जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मैदान से लेकर पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आइए एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.
दिल्ली समेत एनसीआर का मौसम (Delhi Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून एक्टिव है. रविवार के आसमान में रविवार को बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को कई इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भा आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवा चलने के भी आसार हैं.
यूपी में बारिश होगी (UP Weather Updates)
यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आगरा, उन्नाव, गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, इटावा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, गोंडा, बस्ती समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश
राजस्थान में भी मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. बीते दिनों की भारी बारिश के कारण राजस्थान की फॉय सागर झील भी ओवरफ्लो हो रही है. इससे पहले शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. राज्य के उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि परसो (27 अगस्त) से बारिश में कमी आएगी.
मुंबई में जारी रहेगा बारिश का दौर
महाराष्ट्र में मौसम एक बार फिर मेहरबान हो गया है. कई इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई. आज यानी सोमवार को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पालघर, ठाणे, रत्नागिरी समेत कई और इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों (Kal Ka Mausam) तक बारिश का दौर जारी रहेगा. महाराष्ट्र में बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है.
झारखंड में अभी राहत नहीं (Jharkhand Weather)
झारखंड में फिलहाल बारिश का दौर नहीं थमने वाला है. झारखंड के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत कुछ और राज्यों में अगले तीन से चार दिन जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और बाबा नगरी देवघर में सोमवार को कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज दक्षिण और मध्य राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी एमपी, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मोटर बारिश की संभावना है.
नेपाल से देवघर जा रही तीर्थयात्री से भरी बस समस्तीपुर में पलटी, तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, देखें वीडियो