Weather Forecast: जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात महाराष्ट्र तक मानसून एक्टिव है. दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा समेत देश के कई और राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक मानसूनी ट्रफ बंगाल की खाड़ी की ओर आ रहा है. इसके कारण बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. आइए एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.
Delhi Weather: दिल्ली के आसमान पर रहेगा बादलों का डेरा
दिल्ली के कई हिस्सों में बीते दिन मंगलवार दोपहर को बारिश हुई. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 2 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
UP Rain Alert: यूपी में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अगले चार से पांच दिन बारिश की स्थिति बनी रहेगी. विभाग ने प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की आशंका जताई है. ID ने राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, बदायूं , अलीगढ़, संभल, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, गोंडा, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज समेत 30 से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बारिश का दौर जारी
राजस्थान में मानसून पूरी तरह मेहरबान है. बीते एक दिन में बागीदौरा में सबसे अधिक 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को भी तेज हवाओं के साथ भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने हो सकती है. विभाग ने कहा है कि भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Bihar Weather: बिहार में उफान पर नदियां
बारिश का दौर बिहार में भी जारी है. भारी बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना समेत अलग-अलग जिलों में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं सीवान में सरयू नदी चार दिनों से लगातार उफान पर है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग काफी चिंतित हैं. सरयू नदी में 60.82 को खतरे का निशान निर्धारित किया गया है, जबकि वर्तमान में 61.40 सेंटीमीटर पर सरयू नदी का जलस्तर दर्ज किया गया है. वहीं निचले इलाके में सरयू नदी का पानी भर गया है. जिससे फसल डूब गई है. इसी तरह पानी बढ़ा तो फसलों का और अधिक नुकसान होगा. इस क्रम में दरौली के दूबा, नरौली, बरौली गांव के समीप कटाव भी हो रहे है.
Gujarat Rain Alert: बारिश संबंधी घटनाओं में सात की मौत
गुजरात में मानसून आफत बनकर बरस रहा है. मंगलवार को हुई जोरदार बारिश और बारिश संबंधित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर छह हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के अधिकांश हिस्सों में बुधवार और गुरुवार बहुत तेज बारिश होने का अनुमान जताया है.
Heavy Rain Alert: हिमाचल में बारिश के कारण 126 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जिससे राज्यभर में 85 और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और राजधानी शिमला में कई पेड़ गिर गए. मौसम केंद्र ने यहां अगले दो दिनों के लिए राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला में भारी बारिश के बाद टॉयलैंड के पास पेड़ गिरने के कारण सुबह के समय स्कूल और कार्यालय जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शिमला जिले में कुल 41 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कोंकण. गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Kal Ka Mausam: 27 से 29 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश, 30 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का अलर्ट
पीएम मोदी की राष्ट्रपति पुतिन से हुई फोन पर बात, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर खास चर्चा, देखें वीडियो