Weather Forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, अलर्ट जारी

Weather Forecast : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

By Amitabh Kumar | January 9, 2025 2:43 PM

Weather Forecast : दिल्ली में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को दिन में आसमान साफ रहेगा. इसके बाद रविवार को मौसम बदल सकता है. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार, 11 और 12 जनवरी को पूरे दिन बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

राजस्थान में बारिश का अनुमान

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में कई जगह बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग में अभी कहीं-कहीं शीतलहर व कोल्ड डे देखने को मिलेगा. एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप

पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को भी सर्दी का प्रकोप देखने को मिला. मोगा में सबसे कम 2.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया. अगले कुछ दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 10 जनवरी को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 24 घंटे के बाद बढ़ने लगेगा. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है. 11 और 12 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version