Weather Forecast: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले लिया है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड समेत कई और राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन तेज हवा के कारण कई इलाकों में लोगों को परेशानी भी हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ समय तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) आज यानी ने बुधवार को कहा कि अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.
6 राज्यों में अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग की और से देश के 6 राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की भी बात कही है. बता दें, जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण भूस्खलन होने और मिट्टी धंसने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.
Warning of the day.#heatwave #WeatherUpdate #IMD #India @moesgoi @airnewsalerts @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/TEZrgQ6HW6
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 31, 2023
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश
इधर, पंजाब और हरियाणा में भी तेज बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. झमाझम बारिश से गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में पंचकूला, फतेहबाद, भिवानी, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर, जालंधर और मोहाली में भी वर्षा हुई.
झारखंड में कई जिलों में बारिश
झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है.बीते कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है. इस बारिश के बीच भी लोगों गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.आज भी झारखंड के कई जगहों में बारिश होने की उम्मीद है.प्रदेश मौसम विभाग ने मौसम के बदलते रुख को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार-बंगाल में भीषण गर्मी
झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. बिहार के साथ बंगाल में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी आईएमडी ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी रहेगी. इधर पटना में लू का प्रकोप जारी है. IMD के अनुसार पटना में अनुमानित अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है.
Also Read: 4 दशकों से छल रही कांग्रेस, अजमेर में गरजे PM Modi, कहा- 2014 से पहले रिमोट कंट्रोल से चलती थी सरकार
उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश
उत्तराखंड में भी मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दो दिनों तक कई इलाकों में मौसम में बदलाव नजर आता रहेगा. कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.