Weather News: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather News: दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी बारिश हो रही है. कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई. वही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 38 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के भी कई जिलों में बारिश हो रही है.
Weather News: देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. लेकिन इसके बाद भी कई राज्यों में अभी भी जोरदार बारिश हो रही है. पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई और इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता के चलते बारिश हो रही है.
दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को जमकर बारिश हुई. कही-कहीं रविवार को भी बादल छाये रहे. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक और बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की बारिश होगी. लेकिन बीते कुछ दिनों से हुई जोरदार बारिश के कारण दिल्ली का पारा काफी गिर गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे बना हुआ है.
यूपी में येलो अलर्ट: दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी बारिश हो रही है. कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई. वही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 38 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यूपी में 26 सितंबर तक बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ हवाएं भी चल सकती हैं. यूपी के बुंदेलखंड में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. तेज बरसात के कारण कई मकान गिर गये हैं.
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश: पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है. तेज बरसात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में भी बारिश जारी रहेगी. चंडीगढ़ में शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.
झारखंड में झमाझम बारिश: बारिश का आलम झारखंड में भी बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. रविवार को राजधानी रांची में जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा गुमला और लोहरदगा में भी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं. बाबा नगरी धनबाद में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में फिर से बादल छा गये हैं. मौसम विभाग में धनबाद और बोकारो में बारिश की संभावना जताई है.