Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में बारिश.. झारखंड में पारा होगा 40 के पार, उत्तर भारत फिर मौसम ले रहा करवट
Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम की मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि सोमवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में भी बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.
दिल्ली में आज आंशिक बादल के साथ होगी रुक-रुक कर बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. हालांकि बादल और बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच से छह दिनों तक लू की संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार और मंगलवार को कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है. बता दें, रविवार को दिल्ली भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी जिससे मौसम सुहाना हो गया था.
Latest satellite imagery shows possibility of light to moderate spells of rain accompanied with thunderstorms/lightning/gusty winds activity over some parts of Rajasthan, Punjab, Madhya Pradesh, Jammu & Kashmir and Andaman & Nicobar Islands during next 3-4 hours. pic.twitter.com/HWK7ZKFnh2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 29, 2023
राजस्थान में बारिश के साथ तेज हवा
दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले एक दो दिनों में राजस्थान में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. राजस्थान में एक विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसमी गतिविधि में बदलाव आया है.
एमपी के उज्जैन में बारिश के साथ तेज हवा
आंधी बारिश से मध्य प्रदेश के कई हिस्से भी दो चार हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से उज्जैन मौसम की तल्खी देखने को मिल रही है. बीते दिन रविवार को प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल लोक गलियारे की छह मूर्तियां तेज आंधी के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं थी. उस समय मंदिर के अंदर काफी भीड़ थी, लेकिन राहत की बात है कि किसी को चोट नहीं आई. वहीं, सोमवार को भी इलाके में मौसम की तल्खी बनी हुई है. कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
यूपी में बदला मौसम
यूपी में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में आंधी-बारिश की स्थिति अभी भी बनी हुई है. सोमवार को लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में फिलहाल मौसम साफ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
झारखंड में बढ़ेगी गर्मी
झारखंड में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन चार दिनों में अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 31 मई या एक जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.