Weather Forecast : दिल्ली NCR सहित जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश, मौसम विभाग ने इन स्थानों को लेकर जारी की चेतावनी
Weather Forecast राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश एवं तेज हवा के झोंकों की वजह से शनिवार को मौसम खुशनुमा हो गया. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश एवं तेज हवा के झोंकों की वजह से शनिवार को मौसम खुशनुमा हो गया. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल इस मौसम में सामान्य है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पालम का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शहर में सबसे अधिक है. विभाग ने बताया कि राजधानी में आर्द्रता 36 से 58 प्रतिशत के बीच दर्ज की गयी. विभाग के अनुसार राजधानी के कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ी. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
Also Read: एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, फेसबुक लाइव से फैला रहे थे नफरत
जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल को बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल तक बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां फिर बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है.
हिमाचल प्रदेश में 21 अप्रैल तक बारिश की आशंका
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान की आशंका जाहिर की गई है. शिमला मौसम केंद्र ने 21 अप्रैल तक बारिश की आशंका जाहिर की है. राज्य के कई क्षेत्रों में आंधी, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की आशंका है. इसी बीच राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है.
Also Read: झारखंड : हिंदपीढ़ी में एक और जमाती में Covid19 की पुष्टि, 17 विदेशियों के साथ मस्जिद में ठहरा था त्रिनिदाद का यह मौलाना
एक जून को केरल तट से टकराएगा मानसून के
मौसम विभाग ने जून से सितंबर के दौरान देश में बारिश लाने वाले दक्षिण पश्चिम मानसून के इस साल सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून 1 जून को केरज तट से टकराएगा. मानसून के पूरी तरह से देश से वापस होने की तारीख 15 अक्टूबर यथावत रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून के आने की तारीख तीन से सात दिन तक आगे खिसक गयी है.
टोक्यो के दक्षिण में द्वीपों पर आया भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं
टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में एक जापानी द्वीप शृंखला पर शनिवार को शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इससे अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Also Read: COVID-19 : इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा से कोरोना को मात दे रहे ग्रामीण, आप भी जानें बनाने की विधि
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टोक्यो के दक्षिण में करीब 1,000 किलोमीटर (620 मील) दूर ओगासावारा द्वीप शृंखला के पश्चिम में प्रशांत महासागर में शनिवार शाम को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. एजेंसी ने कहा कि भूकंप का अधिकेंद्र समुद्र की सतह से 450 किलोमीटर (280 मील) की गहराई में था, सूनामी का कोई खतरा नहीं है.