14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड में बारिश के आसार, राजस्थान में आंधी-तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में रविवार को भी मौसम में बदलाव नजर आएगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है.

Weather Forecast: देश के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी दिखाई दे रहा है. राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं. अगले 24 घंटों में राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों मौसम में बदलाव होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. बता दें पश्चिमी विक्षोभ का कारण प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई है. मौसम में बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम में बदलाव को लेकर आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा है कि फिलहाल में उत्तर-पश्चिम भारत पर अभिसरण क्षेत्र के साथ अफगानिस्तान पर मजबूत पश्चिमी विक्षोभ हैं. इस कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना हैं. उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश का अनुमान है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ेगी, उत्तर-पूर्व भारत में बारिश होने का संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश को लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कई राज्यों में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर

राजस्थान समेत देश के कई और राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट ओलावृष्टि और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और विदर्भ में हल्की बारिश हुई.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में कल यानी रविवार को भी मौसम में बदलाव नजर आएगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भी जोरदार बारिश के आसार हैं. उत्तरी पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और केरल में बारिश और तूफान संभव है. उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के आसार हैं तो मध्य भारत समेत दक्षिण भारत में लू की स्थिति बनी हुई है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति की संभावना है.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. पटना के अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में बारिश की संभावना है.

झारखंड में बारिश

झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. हालांकि शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्मी बढ़ी रही. तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग में बारिश हो सकती है.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

बता दें, जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और पहलगाम के ऊंचाई वाले कई इलाकों में कल यानी शुक्रवार को बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारामूला जिले के स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात हिमपात होता रहा. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में करीब तीन इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई. कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी आज यानी शनिवार को बर्फबारी हुई. जबकि, कई इलाकों खासकर निचले जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मौसम की तल्खी कल यानी रविवार को भी रह सकती है.

पंजाब के कई हिस्सों में बारिश

मौसम में बदलाव पंजाब के कई हिस्सों में भी दिखा. पंजाब के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हुई. बारिश के कारण हरियाणा में भी न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक लुधियाना में 15.4 मिमी, अमृतसर में 4.2, पटियाला में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली. 

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ सिंह अध्यक्ष, 27 सदस्यों की होगी समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें