Loading election data...

Weather Forecast: झारखंड-ओडिशा में अगले चार दिन बारिश की संभावना, हिमाचल में बाढ़ का खतरा

Weather Forecast: झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. झारखंड,ओडिशा में अगले चार दिन बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

By ArbindKumar Mishra | September 8, 2024 7:06 AM
an image

Weather Forecast: झारखंड में 13 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. 10 सितंबर को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात होने की संभावना भी जताई गई है.

दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश होने के आसार

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ओडिशा के अधिकांश क्षेत्रों में चार दिन तक भारी बारिश की संभावना

ओडिशा में अगले चार दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार तक अवदाब में बदलने जा रहा है. ओडिशा में पिछले 24 घंटे में भारी वर्षा हुई है. सबसे अधिक 81 मिलीमीटर बारिश बौद जिले के खैरमल में हुई है जबकि गजपति के गोसानी में 79 मिलीमीटर वर्षा हुई. बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान पुरी, खुर्धा, नयागढ़, कंधमाल, गंजाम, गजपति, रायगढ़ा, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरि में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (सात सेमी से 11 सेमी) होने की संभावना है.

ओडिशा के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम कार्यालय ने रविवार को गंजाम, गजपति, रायगढ़ा, मलकानगिरि और कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक बारिश होने की ‘ऑरेंज’ चेतावनी भी जारी की. रविवार को केन्द्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की ‘येलो’ चेतावनी भी जारी की गई. विभाग ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है. 8-11 सितंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा के तटों पर और उसके आसपास 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवा चलने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में अचानक बाढ़ आने का खतरा

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण शनिवार को 47 सड़कों पर यातायात ठप हो गया. स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार तक शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है.

राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है.

Exit mobile version