Weather Forecast: नये साल की शुरुआत में दिल्ली सहित उत्तर भारत में होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

आईएमडी ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. इसने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

By ArbindKumar Mishra | December 24, 2023 5:27 PM

नये साल की शुरुआत में देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत में नये साल की शुरुआत बारिश से हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा इस दौरान देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है.

दिल्ली में 25-28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान

आईएमडी ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. इसने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने की भी संभावना है. वहीं 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है.

कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड

कश्मीर इस समय हाड़ कंपाने वाली सर्दी के दौर ‘चिल्लई कलां’ से गुजर रहा है. चिल्लई-कलां’ 40 दिनों की भीषण सर्दी की अवधि है जब इस क्षेत्र में शीत लहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है जिससे प्रख्यात डल झील सहित जलाशयों में पानी बर्फ बन जाता है. इस अवधि में ज्यादातर हिस्सों में, विशेषकर ऊंचे इलाकों में बार-बार और बहुत बर्फबारी होती है. ‘चिल्लई-कलां’ की शुरुआत 21 दिसंबर से होती है और 31 जनवरी को यह समाप्त होगा. इसके बाद कश्मीर में 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिनों का ‘चिल्लई-बच्चा’ (हल्की ठंड) का दौर रहता है. उस दौरान भी शीत लहर जारी रहती है.

Also Read: Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, जानें क्रिसमस में कैसा रहेगा मौसम

तमिलनाडु सहित यहां हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना

24, 27 और 28 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.

घने कोहरे की चपेट में ये राज्य

25-27 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में और 25 दिसंबर को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना

उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत: अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. जबकि पूर्वी भारत: अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2°C की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version