Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, अगले कुछ घंटों में कई जिलों में तूफान का अलर्ट
लखनऊ : देशभर में मानसून सक्रिय है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ और वज्रपात ने कई जानें ले ली हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
लखनऊ : देशभर में मानसून सक्रिय है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ और वज्रपात ने कई जानें ले ली हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि कई स्थानों पर तेज आंधी भी चलेगी. स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और देवरिया में तेज आंधी-तुफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मानसून अपनी निर्धारित सामान्य तिथि से 12 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है. प्रदेश की कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘2013 के बाद, मानसून इस वर्ष इतनी तेजी से देश में छाया है.’ 2013 में मानसून 16 जून को पूरे देश में पहुंच गया था. उसी समय उत्तराखंड में भीषण बाढ़ भी आयी थी.
विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है. विभाग ने कहा कि इन मौसम पैटर्न के अगले दो-तीन दिनों तक कारण, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है. इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, ‘बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है.’
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रहने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी लोगों को पूर्व में बतायी जाए. उन्होंने कहा है कि इन प्रयासों से दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा. इस बीच सलेमपुर में 12 सेमी, एल्गिन ब्रिज में नौ सेमी, चंद्रदीप घाट में सात सेमी, रामनगर (बाराबंकी), फतेहपुर (बाराबंकी), अनकिनघाट और बलरामपुर में छह-छह सेमी बारिश दर्ज की गयी है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.