Weather Forecast : दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बाहरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने शनिवार को बहुत घना कोहरा और रविवार को भी घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर में शीतलहर
कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 जनवरी तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. 20 से 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को भी ठंड ने लोगों को परेशान किया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब में पठानकोट सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह का मौसम अगले कुछ दिन रह सकता है.
एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा राजस्थान में
हल्की बारिश के बाद राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रह सकता है. कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाया रह सकता है. राज्य में 22 जनवरी के आसपास एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना है. इसका प्रभाव राज्य में नजर आ सकता है.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ होगी बर्फबारी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 18 से 22 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है. 21 से 22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार हैं. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.