Weather Forecast : राजस्थान में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast : राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत में शीतलहर से लोग परेशान हैं. जानें मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | January 7, 2025 12:28 PM

Weather Forecast : राजस्थान के लोग ठंड से परेशान हैं. अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग (आईएमडी) ने व्यक्त किया है. मंगलवार सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया नजर आया. विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है. अधिकांश भागों में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार , एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.

राजस्थान में कहां रिकॉर्ड किया गया सबसे कम तापामान?

आईएमडी के जयपुर केंद्र ने जानकारी दी कि बीते चौबीस घंटे की अवधि में राजस्थान में निम्नतम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में छह डिग्री, बीकानेर में 6.2 डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, जयपुर और सीकर में सात डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, और घना होगा कोहरा, जानें देशभर के मौसम का हाल

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ी राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version