Weather Forecast Update: दिल्ली में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है लेकिन राजधानी का मौसम 12 अगस्त के बाद करवट लेगा और यहां फिर एक बार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इधर कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. बिहार का भी हाल कुछ इसी तरह है. यहां बारिश पर अभी लगाम लग गयी है. यूपी पर अब मौसम मेहरबान नजर आ रहा है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण बंगाल में बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया. अब बारिश का दौर हल्का हो चुका है इसके 15 अगस्त के बाद से फिर सक्रिय होने के आसार हैं. 12 अगस्त को हल्की बारिश व तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने वयक्त किया है. अभी दो दिन उत्तर पश्चिमी राज्यों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
दक्षिणी ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मूसलाधार बारिश होने से निचले इलाकों में नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में यह मौसमी घटना हो रही है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक दबाव के रूप में तेज होने और ओडिशा और छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. जल संसाधन विभाग के अनुसार कई नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन यह खतरे के निशान से नीचे है। मौसम विभाग ने कहा कि गजपति, गंजम और कंधमाल जिलों में कुछ स्थानों पर मंगलवार सुबह तक 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है जिसके मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.
दक्षिण पश्चिमी मानसून दो हफ्ते के अंतराल के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इस बार यह दक्षिणी कोंकण में भारी बारिश लेकर आया है. कारोबारी नगरी मुंबई में बारिश का दौर जारी है. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में संपर्क मार्गों के जलमग्न होने के कारण कई गांवों और बस्तियों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. दोनों जिलों में कई नदियां उफान पर हैं और पानी खेतों में घुस गया है तथा इससे रिहायशी इलाकों में घर भी प्रभावित हुए हैं. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों कें दौरान मध्यम स्तर की बारिश हुई. इसके पहले जुलाई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में मराठवाड़ा और विदर्भ में भारी बारिश हुई थी, जिससे कई लोगों की जान चली गई थी और फसलें बर्बाद हो गई थीं.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: मुंबई में तेज बारिश, झारखंड में बारिश शुरू, जानें अन्य राज्यों का हाल
बिहार में अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान में आशिंक बादल छाये रहने की संभावना है. बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार के अनुसार 9 से 13 अगस्त के बीच बारिश की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हवा की औसत गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.