Weather Forecast Today Updates : रक्षाबंधन के दिन कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के शेष हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है. यहां चर्चा कर दें कि देशभर में मानसून का दूसरा चरण जारी है. कई राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आपके इलाके में आज कैसा रहने वाला है मौसम
-भारत मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. साथ ही उत्तराखंड में तेज बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है.
-मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अब कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान हो चले हैं.
-स्काईमेट वेदर की मानें तो गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं.
-पश्चिम बंगाल, दक्षिण झारखंड, तेलंगाना, मराठवाड़ा और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इन राज्यों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-इधर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के शेष हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं.
-देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 से 14 अगस्त के बीच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है. मानसून फिलहाल कुछ दिन केलिए यूपी से रूठा हुआ है. मानसूनी हवाएं मध्य प्रदेश और राजस्थान के आसपास केन्द्रित हैं. ऐसे में इन राज्यों से सटे हुए जिलों को तो बारिश की राहत मिल सकती है.
झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची ने 16 अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 13 अगस्त को राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों तथा 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी, पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.