लाइव अपडेट
चक्रवती सिस्टम की वजह से कल इन राज्यों में है बारिश के आसार
पूर्वोत्तर राज्यों पर बने चक्रवाती सिस्टम के चलते अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और मेघालय में बारिश के आसार हैं. जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में मौसम शुष्क हो जाएगा.
झारखंड के इन स्थानों पर गर्जन के साथ होगी हल्की बारिश
22 मार्च यानी कल झारखंड के उत्तर पूर्वी जिला देवघर, धनबाद, दुमका गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहबगंज जिले में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं झारखंड के दक्षिण पूर्वी जिले पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सराय केला खरसवाँ में भी कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है
झारखंड के कोडरमा में बदला मौसम का मिजाज
कोडरमा में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है इस वजह से दिन में ही शहर में अंधेरा छा गया.
आगामी सिस्टम 24 मार्च को आएगा
उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर जबकि उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में बारिश जारी रहने के आसार भी हैं. वहीं, आगामी सिस्टम 24 मार्च को आएगा जिसके कारण उत्तर भारत में काफी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. अनुमान है कि सिस्टम 25 मार्च तक सक्रिय रहेगा और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड तक बारिश व हिमपात होता रहेगा. बारिश के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दिन के तापमान में भारी गिरावट आएगी.
यहां हो सकती है बारिश
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान गर्जना के साथ ओडिशा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी असम, अरुणाचल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर प्री-मॉनसून वर्षा की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों में यहां हुई हल्की बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हुई है. विदर्भ में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. जबकि विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में इसमें गिरावट आयी है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर है. जबकि एक अन्य चक्रवाती सिस्टम विदर्भ और आसपास के भागों पर है. इस सिस्टम से एक ट्रफ कर्नाटक तक बनी हुई है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज़ बारिश के आसार बने हुए हैं.
21 और 22 मार्च को बिहार में बारिश व ओला वृष्टि की आशंका
पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में नजर आ सकता है. मार्च के पहले पखवाड़े में यह तीसरी बार फिर सक्रिय हुआ है. ऐसी स्थिति में 21 और 22 मार्च के बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि की आशंका है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी बिहार पर पड़ने जा रहा है. 20 मार्च को बिहार में हल्के बादल छाये रहेंगे.
रुक-रुक कर यहां होगी बारिश
ओड़िशा में कई जगहों पर, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कुछ स्थानों पर और बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. ओड़िशा और झारखंड में बिजली और ओले गिरने के भी आसार हैं. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक यानि 21 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश का मौसम बना रहेगा.
19 से 25 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क
इस सप्ताह यानि 19 से 25 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर अधिकतर दिनों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश में इस साल मार्च महीने में काफी अधिक बारिश हुई है. पहले 15 दिनों में बारिश के साथ कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है.
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा यहां होगी बारिश
20 से 22 मार्च के बीच दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में छिटपुट बारिश हो सकती है. राज्य में 24 और 25 मार्च को ज़्यादातर जगहों पर तेज़ बारिश की संभावना फिर से बन रही है.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश
जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर जबकि विदर्भ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं.