Weather Forecast: भीषण ठंड का अलर्ट, जम गया नलों और नदियों का पानी, दिल्ली समेत इन राज्यों में अब बारिश का दौर

Kal Ka Mausam: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. इसके कारण न्यूनतम तापमान गिर गया है. इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में दिल्ली इन राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

By Pritish Sahay | December 24, 2024 6:45 AM

Weather Forecast: पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बर्फबारी से तापमान और गिर गया है. इसके कारण मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. शीतलहर चलने के साथ घना कोहरा जम रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. भीषण सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आगामी दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई और राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में जम गया पानी

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. ठंड इतनी बढ़ गई है कि नलों का पानी जम गमा है. नदियों का पानी बर्फ बन गया है. बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है. ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में न्यूनतम तापमान शून्य 14 से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया है. झरने और छोटी नदियों में भी पानी में बर्फ की परत जम गई है.

  • हिमाचल प्रदेश तापमान
  • ताबो शून्य से 11.6 डिग्री नीचे
  • सुमरो शून्य से 5.3 डिग्री नीचे
  • कुसुमसेरी शून्य से 4.8 डिग्री नीचे
  • कल्पा शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे
  • ऊना एक डिग्री सेल्सियस
  • भुंतर 1.5 डिग्री सेल्सियस

जम्मू कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

जम्मू कश्मीर में भी भयंकर सर्दी पड़ रही है. कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू हो गया है. कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों का हाल

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में साफ दिखाई पड़ रहा है. दिल्ली के लेकर यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार-झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन इलाकों में एक सप्ताह तक शीतलहर चलने का अनुमान है. रविवार को राजस्थान के करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली में कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Kal Ka Mausam: ठंड के आगोश से दूर बिहार, मंगलवार से तापमान में होगी और बढ़ोतरी

बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण ठंड में और इजाफा हो सकता है. कनकनी वाली ठंड पड़ेगी. आईएमडी के मुताबिक एक नये पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही दस्तक देने वाला है. इसके चलते मौसम में बदलाव आएगा. दिल्ली समेत कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश समेत उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा में बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल का तटीय गंगीय क्षेत्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदलेगा मौसम, होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version