25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी, जानें कब होगी देश में मानसून की दस्तक

Weather Forecast: आईएमडी ने कहा दक्षिण पश्चिम मानसून आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. मौसम विभाग कार्यालय का अनुमान है कि केरल में मानसून की शुरुआत चार दिनों की देरी से यानी चार जून से हो सकती है.

Weather Forecast: आंख तरेरते सूरज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में तापमान 41 डिग्री को पार कर रहा है. यूपी, पंजाब, हरियाणा का भी यही हाल है. हालांकि अब जल्द ही देश में मानसून की दस्तक होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर की ओर पहुंच गया है.

कब होगी मानसून की दस्तक: आईएमडी ने कहा दक्षिण पश्चिम मानसून आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. विभाग ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

चार दिन की देरी से आएगा मानसून: मौसम विभाग कार्यालय ने बीते मंगलवार को अनुमान जताया था कि केरल में मानसून की शुरुआत चार दिनों की देरी से यानी चार जून से होने की संभावना है. बता दें, केरल में 1 जून तक मानसून की दस्तक हो जाती है. लेकिन मौसम विभाग ने पहले ही कह दिया था कि इस बार मानसून 4 दिन की देरी के साथ चार जून तक आ सकता है.  

गौरतलब है कि केरल में मानसून पिछले साल 29 मई को मानसून की दस्तक हुई थी. उससे पहले 2021 में तीन जून को मानसून पहुंचा था. जबकि, साल 2020 में एक जून को, वहीं 2019 में आठ जून को और 2018 में 29 मई को मानसून पहुंचा था. भारत की 3500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान लगभग 15 फीसदी है और एक अच्छा मानसून खेतों को पानी देने के अलावा जलाशयों के पुनर्भरण में मदद करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें