Loading election data...

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें

पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है.

By Pritish Sahay | December 28, 2022 2:29 PM
undefined
पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 8

पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली का भी हाल बुरा है, बीते मंगलवार को दिल्ली में बहुत ठंडा दिन दर्ज किया गया. यहां तक कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे दर्ज किया गया.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 9

दिल्ली में ठंड के अलावा कोहरा का भी कहर देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों से दिल्ली में कोहरा जम रहा है. घने कोहरे के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 10

दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान के कई इलाकों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. पारा लुढ़ककर शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. बीते मंगलवार रात चूरू में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, जबकि फतेहपुर सीकर में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 11

सर्दी के कारण यूपी में भी जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण जनजीवन बेपटरी हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 12

वहीं, मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई और राज्यों में घना कोहरा छाये रहेगा.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 13

मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है तो पहाड़ों में बर्फबारी जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. ऊंचाई वाली जनजातीय इलाकों, पहाड़ी दर्रों और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10-12 डिग्री नीचे पहुंच गया है जबकि निचली जगहों में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.

पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर, जम गयी डल लेक, हांड कंपाती सर्दी से बेपटरी हुआ जनजीवन, देखें तस्वीरें 14

जम्मू कश्मीर भी शीतलहर की चपेट में है. पूरी घाटी में तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जिससे पारा शून्य से और नीचे चला गया है. अभीषण सर्दी के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया है. डल झील का अंदरूनी हिस्सा और घाटी के अन्य जलाशय भी जम गए है.

Next Article

Exit mobile version