पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठंड, बिहार में बदल रहा मौसम, जानिए आज कहां होगी बारिश

मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. इस कारण उत्तर भारत में ठंड पड़ने शुरू हो गई है. वहीं, इस बार मानसून काफी देर से लौट रहा है. इस कारण कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 7:50 AM

Weather Forecast: मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. इस कारण उत्तर भारत में ठंड पड़ने शुरू हो गई है. वहीं, इस बार मानसून काफी देर से लौट रहा है. इस कारण कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल रही है. साउथ-वेस्ट मानसून की वापसी के कारण तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो रही है. गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है. जिसके कारण दक्षिण भारत उपरोक्त राज्यों में बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में दिखाई देने लगा है. यहां ठंड का असर दिखाई देने लगा है. बुधवार को दिल्ली का तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें, यह तापमान इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय से उठने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि इस हफ्ते दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान में और गिरावत आएगी. विभाग का अनुमान है कि 1 नवंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इधर, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली की वायु की गुणवत्ता में और गिरावट आयी है. पराली जलाने के कारण वायु की गुणवत्ता बुधवार को खराब श्रेणी में आ गयी है.

बिहार में भी मौसम का मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में शाम और सुबह ठंड का असर दिखने लगी है. पश्चिमी से आने वाली हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version