Weather News: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, कई इलाकों में होगी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज बंद
Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 14 नवंबर यानी सोमवार को चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बन सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है.
Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं दक्षिण के कई राज्य में जोरदार बारिश हो रही है. तमिलनाडु में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मयिलादुथुराई डीसी ने जिले के स्कूलों और कॉलेजों को कल यानी 14 नवंबर को बंद कर दिया है. बारिश के कारण सड़कों में पानी भर गया है.
उत्तर भारत में भी बदल रहा मौसम: उत्तर भारत में भी मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के हिमालयी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान हैं. कई पहाड़ी इलाकों में काफी पहले से ही बर्फबारी शुरू हो गयी है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 14 नवंबर यानी सोमवार को चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बन सकता है. आईएमडी ने कहा है कि इस चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में बर्फबारी के साथ तेज बारिश भी हो सकती है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक कल यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बर्फ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है.
दिल्ली की हवा अब भी खराब: दिल्ली में रविवार को हवा की गुणवत्ता पहले की अपेक्षा सुधरी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को सुधरकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. बता दें बीते शनिवार को दिल्ली में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 295 दर्ज किया गया.
भाषा इनपुट के साथ