Weather Forecast: तीन से पांच डिग्री गिर सकता है तापमान, जानें 30 और 31 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा है कि रविवार से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.
Weather Forecast: बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है.पंजाब हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-यूपी में सर्दी से बुरा हाल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में एक दो दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में सर्दी के और बढ़ने की संभावना है. दिल्ली, राजस्थान, एमपी समेत कई और इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार को सीजन की सबसे भारी बर्फबारी के बाद रविवार से जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो गया है और यातायात के लिए कई सड़कें साफ कर दी गई हैं.
पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई. कल्पा और कुफरी में सबसे अधिक बर्फ गिरी. इसके अलावा नारकंडा, केलांग और राज्य के ऊंचाई वाले कई और जगहों पर भी रविवार सुबह हिमपात हुआ. इसके अलावा उत्तराखंड में भी बर्फबारी की संभावना है.
उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में गिरेगा तापमान
मौसम में बदलाव को लेकर आईएमडी वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा है कि रविवार से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. इसके अलावा कई इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में शीतलहर की संभावना से इनकार किया है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग स्थानों में 29 और 30 दिसंबर के दौरान देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में घना या बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी भी पड़ने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता के काफी कम होने की उम्मीद है.
अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ समेत मौसमी गतिविधियों के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले एक दो दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. बीते दिन दिल्ली एनसीआर बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. मध्य प्रदेश में भी शनिवार रात भर बारिश होती रही. दिल्ली, राजस्थान, यूपी समेत कई और राज्यों में बादलों का डेरा है. सोमवार को दिल्ली समेत यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश हो सकती है.