Weather Forecast: मौसम का बदला मिजाज, तेजी से गिरा पारा, सुबह और रात में छाया रहेगा कोहरा

Weather Forecast: झारखंड, बिहार सहित देश के कई राज्यों में ठंड का असर दिखने लगा है. पारा तेजी से गिरता जा रहा है. मौसम विभाग ने धुंध और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | November 17, 2024 6:45 AM

Weather Forecast: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अगले दो से चार दिन धुंध और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. आईएमडी ने कुछ राज्यों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.

पंजाब में आज सुबह और रात में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ स्थानों में 17 नवंबर रविवार को सुबह और रात के दौरान घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

राजस्थान में 17 और 18 नवंबर को घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ स्थानों में 17 नवंबर के दौरान रात और सुबह के समय घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि 18 नवंबर को सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.

बिहार में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ हिस्सों में 18 नवंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि 19 नवंबर की सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.

असम और मेघालय में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने असम और मेघालय में भी घने कोहरे की चेतावनी दी है. 17 से 19 नवंबर के दौरान असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 19 से 21 नवंबर की सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 18 नवंबर की सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version