Loading election data...

Weather Forecast : मौसम का मिजाज- कहां होगी भारी बारिश ? कहां करना होगा मानसून का इंतजार

weather forecast latest update weather for today update weather news today today weather forecast delhi weather forecast in delhi for next 3 days next 3 days weather next 3 days weather updateदेमौसम विभाग ने उम्मीद जतायी है कि दिल्ली, पंजाब के इलाको में मानसून आगे बढ़ सकता है. दिल्ली एनसीआर में 26 जून के आसपास बारिश का अनुमान लगाया जा रहा. बारिश के बाद भी अभी इन इलाकों को मानसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा. मानसून विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून इन इलाकों में दस्तक दे सकता है. आमतौर पर आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में आ जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 10:06 AM
an image

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ यूपी समेत कई राज्यों में बारिश हो रही मगर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अब भी उमस और गर्मी ही सता रही है. बिहार में काले बादल झाये हुए हैं, 28 जून तक बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने संकेत दिये हैं कि अगले चार दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, और छत्‍तीसगढ़ में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने उम्मीद जतायी है कि दिल्ली, पंजाब के इलाको में मानसून आगे बढ़ सकता है. दिल्ली एनसीआर में 26 जून के आसपास बारिश का अनुमान लगाया जा रहा. बारिश के बाद भी अभी इन इलाकों को मानसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा. मानसून विभाग के अनुसार 15 जून तक मानसून इन इलाकों में दस्तक दे सकता है. आमतौर पर आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में आ जाता है.

Also Read: Corona New Variant : नये वेरिएंट से देश में पहली मौत, इन राज्यों में बढ़ रहा है खतरा

मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर कि है उनमें मुख्य रूप से यूपी, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल ओड़िशा, झारखंड सहित पूर्वोत्तर और दक्षिण के कई राज्य शामिल हैं. जिन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है उनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड शामिल हैं . दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण अगले पांच दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: हा हा… इमोजी के खिलाफ जारी कर दिया फतवा, मौलवी ने कहा, इस्लाम में हराम

अगले तीन दिन जिन इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है उनमें मुख्य रूप से ओड़िशा,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर के राज्य जिनमें असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं इन इलाकों के साथ- साथ कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Exit mobile version