स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है. वहीं बिहार के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून, चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. स्काइमेट वेदर ने भी कहा है कि उत्तराखंड में हल्की से मध्यम श्रेणी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को उमस भरी गर्मी रहने और अगले दो दिन में हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली में इस साल अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी का लगभग 99 प्रतिशत है.
उत्तर प्रदेश के मौसम में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 15 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. वहीं गुरुवार को कई जनपदों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
झारखंड के कई स्थानों पर आज गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया. झारखंड के उत्तर पूर्वी और पश्चिमी भागों आज कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. वहीं गढ़वा और पलामू जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश होगी. इसे लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, वहीं बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भी पटना शहर और आसपास में हल्की या मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है. पटना में पिछले 12 घंटे में 33.5 एमएम बारिश हुई. इसके बाद जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.