Weather Forecast: झारखंड में होगी बारिश, दिल्ली में शीतलहर, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast Today: दिल्ली में शीतलहर की वजह से लोग परेशान हैं. राजस्थान में पिछले कई दिन हुई बारिश व बूंदाबांदी से कई इलाके एक बार फिर शीतलहर की चपेट में नजर आ रहे हैं. जानें आज कैसा रहने वाला है देश के अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि धूप खिलने से अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, वहीं आसमान साफ रहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है जिसकी वजह से 14 फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर इस बार लंबा नजर आ सकता है. 11 से 15 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदलने के आसार है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 फरवरी को झारखंड के कई हिस्से में गर्जन वाले बादल बनने की संभावना है.
वहीं 12 फरवरी से झारखंड के उत्तरी (पलामू प्रमंडल) तथा निकटवर्ती मध्य (राजधानी और आसपास) जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 13 फरवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और रांची में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं.
बिहार के मौसम पर नजर डालें तो राजधानी पटना सहित करीब 22 जिलों में 11 फरवरी से हवा के रुख बदल सकता है. पुरवा हवा चल सकती है जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में कुछ दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव नजर आएगा. वेदर में बदलाव 12 फरवरी से दिखना शुरू हो जाएगा. हल्की बूंदाबांदी सूबे में हो सकती है. इसके बाद बारिश का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. 10 और 11 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 12 फरवरी को एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 13 और 14 फरवरी को भी सूबे के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है.
Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में ठंड के तेवर पड़े ढीले, इस तारीख से बदल जाएगा मौसमस्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 10 और 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र में और 11 फरवरी को मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिणपूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 13 से 14 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 से 14 फरवरी के बीच हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.