Loading election data...

Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का खतरा, तो इन राज्यों में बारिश की चेतावनी स्कूल – कॉलेज बंद

देश की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर की बात करें तो प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है जबकि रात के वक्त न्यूनतम 13 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना जाहिर की गयी है. .

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 8:02 AM

देशभर के कई राज्यों में ठंड और कोहरा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. दिवाली के बाद कई राज्यों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरा भी दर्ज की गयी है. देश की राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर की बात करें तो प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है जबकि रात के वक्त न्यूनतम 13 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना जाहिर की गयी है. इस बीच मौसम साफ रहेगा और हल्की धूप रहेगी. हवा में नमी 71 फीसद तक रहने की संभावना जाहिर की गयी है.

Also Read: झारखंड में महापर्व छठ पर कैसी रहेगी ठंड? जानिए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद से

मंगलवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज और आज के मिजाज में फर्क देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की राजधानी में भी ठंड बढ़ रही है. देश के कई राज्यों में छठ पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए विशेष बुलेटिन जारी किया है. बिहार में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा. हालांकि इस दौरान सुबह में कोहरे का प्रकोप रहेगा. इसके साथ-साथ सुबह और शाम में ठंड का असर भी दिखेगा.

मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. इलाके में ठंड बढ़ने लगी है. हवा का रुख उत्तरी बना रहने से दिन और रात के तापमान सामान्य से कम है. गुरुवार से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने का सिलसिला शुरू होने की संभावना जाहिर की गयी है.

उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में भी प्रदूषण में बढ़ोतरी का असर नजर आने लगा है. यूपी के कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगा है. लखनऊ में स्मॉग और गिरते पारे का असर भी साफ दिखने लगा है. दीपावली पर दागे गए पटाखों के धुएं से बनी चादर ने सूरज की किरणों को धरती तक आने से रोक दिया है. सके चलते पारा गिरा और वायु प्रदूषण भी बढ़ गया.

दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसके कारण कई राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

Also Read: छठ के दौरान बिहार में मौसम रहेगा खुशनुमा, जानिये अपने शहर में सूर्यास्त व सूर्योदय का उचित समय

इस खतरे तो देखते हुए पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 10 और 11 नवंबर को बंद रहेंगे. तमिलनाडु सरकार ने मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर नौ जिलों- चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयिलादुथुराई में 10 और 11 नवंबर को छुट्‌टी घोषणा कर दी है.

Next Article

Exit mobile version