Weather Forecast Today: 15 अगस्त तक दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, अगले 24 से 48 घंटों के लिए IMD का अलर्ट
Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR से लेकर बिहार यूपी, झारखंड समेत कई कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
Weather Forecast Today: शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया. झमाझम बारिश होने लगी. बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि तेज बरसात कई इलाकों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई. कई जगहों पर जलभराव हो गया. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहाड़ों से लेकर मैदान तक आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की भी चेतावनी दी है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम?
दिल्ली में आज भी बारिश की चेतावनी
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण कई इलाकों में जाम लग गया. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई. जिसके कारण आम लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलें हुई. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 15 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
यूपी में भारी बारिश की संभावना
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज यानी शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने प्रयागराज, अमेठी, अम्बेडकर नगर, औरैया, अलीगढ़, बदायूं, बांदा, बरेली, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत कई और जिलों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है.
बिहार में भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ़
बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को पटना समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश दानापुर में 72 एमएम दर्ज की गई. इस सीजन में हुई यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम झारखंड के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक समूद्र तल से औसत 4.5 किमी ऊपर बना हुआ है. दक्षिण पश्चिम मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान यूपी और झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. इसके कारण अगले पांच दिनों तक राज्य में मानसून की गतिविधि बनी रहेगी. कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.
हिमाचल में बढ़ी मृतकों की संख्या
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 31 जुलाई की मध्यरात्रि को बादल फटने से आई बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को चार शव बरामद होने के साथ ही 26 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि लापता 30 लोगों की तलाश के लिए अभियान नौवें दिन भी जारी रहा, लेकिन पीड़ितों के परिवारों ने अपने प्रियजनों के जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ दी है. शिमला जिले के सुन्नी कस्बे के पास डोगरी इलाके में आज सुबह चार शव बरामद किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी.
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में दौसा और भरतपुर जिले में बेहद भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान राज्य के अलवर, जयपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश और दौसा तथा भरतपुर जिले में अति भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Paris Olympics 2024: भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल, रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज
रूसी इलाके में घुसे 1000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक, छिड़ी है भयंकर जंग, देखें वीडियो