Loading election data...

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित यहां होगी बारिश, बदलेगा मौसम, अब बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast: आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 5:29 PM

Weather Forecast : झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कई जिलों में शनिवार सुबह से हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. बिहार में अब गुनगुनी ठंड लगने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज हल्की बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे ओडिशा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में 16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर आंध्र प्रदेश – दक्षिण ओडिशा के अपटतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है.

बिहार का मौसम

अब बिहार में मौसम में बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर से मौसम में बदलाव नजर आयेगा और हल्की वर्षा भी होगी. इसके बाद बिहार में ठंड दस्तक देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने 17 और 18 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिहार में हल्की बारिश के साथ ही बिजली चमकने, मेघ गरजने और वज्रपात की भी आशंका है.

Also Read: Today NewsWrap: पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबर, सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
झारखंड का मौसम

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है. झारखंड में भी इसका असर 16 अक्तूबर से हो सकता है, जो 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. 16 से 17 अक्तूबर तक के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 16 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

केरल के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करने का काम किया है. 16 अक्टूबर से पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत में तेज बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version