Weather Forecast Today : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast : झारखंड में 24 जुलाई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन भी होगा. बिहार के कई जिलों में अगले पांच दिनों के अंदर बारिश की छिटपुट स्थितियां बनी रहेंगी. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | July 19, 2023 7:40 AM

Weather Forecast : मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, मानसून ट्रफ गंगानगर, चूरू, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जरासुगुड़ा और चांदबली से होकर गुजर रही है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जिसका असर मौसम पर पड़ने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर के ऊपर है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना और विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश के आसार हैं.

पूर्वोत्तर भारत का मौसम

स्काइमेट वेदर के अनुसार, वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के पश्चिम और उदर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप दोनों में हल्की बारिश संभव है.

तेलंगाना में भारी बारिश

तेलंगाना में मंगलवार को भारी बारिश के बाद आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने खम्मम, वारंगल और अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर अगले कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. आईएमडी के मौसम केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में सक्रिय है और मुलुगु में अधिकांश स्थानों पर तथा हनमकोंडा और करीमनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी देखने को मिली. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान और किसान मौसम बुलेटिन में कहा कि बुधवार को तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बुधवार को कोमाराम भीम आसिफाबाद, निज़ामाबाद, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई जबकि यमुना में जलस्तर बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके अब भी बाढ़ जैसी स्थिति की चपेट में हैं. 19 जुलाई को भी नयी दिल्ली के इलाकों में मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार की बात करें तो यहां गरज के साथ तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.

झारखंड में 24 जुलाई तक बारिश की संभावना

झारखंड में 24 जुलाई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन भी होगा. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र रांची ने एक चार्ट जारी कर अगले 7 दिनों तक के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. यही स्थिति 24 जुलाई तक रहेगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: गोरखपुर: मौसम में उतार-चढ़ाव से बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज, डॉक्टर ने लोगों को बताए बचने के उपाय

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार का दिन गर्मी और उमस भरा रहा, लेकिन अगले 72 घंटों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. यूपी में बारिश न होने के बावजूद गंगा-यमुना सहित सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं.

बिहार का मौसम

बिहार के कई जिलों में अगले पांच दिनों के अंदर बारिश की छिटपुट स्थितियां बनी रहेंगी. इस दौरान कहीं – कहीं वज्रपात और मेघ गर्जन के आसार हैं. मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित 19 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है. दरअसल, मानसून ट्रफ गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टेनगंज एवं निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है. इसका असर बिहार के कुछ जिलों में नजर आ सकता है. मौसम विभाग ने गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ओडिशा और महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश

IMD निदेशक एच.आर. बिस्वास (भुवनेश्वर, ओडिशा) ने कहा कि ओडिशा में मानसून सक्रिय है. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई…आने वाले 4-5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. हमने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. इधर महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version