Weather Forecast: अब गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी मानसून की बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. झारखंड और बिहार में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | June 21, 2024 7:23 AM
an image

Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast: अब गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी मानसून की बारिश, जानें मौसम का हाल 5

यूपी को मिली भीषण गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, पश्चिमी हिस्सों में एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.

ओडिशा, छत्तीसगढ़ तक पहुंचा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 दिन की सुस्ती के बाद अब आगे बढ़ रहा है. मानसून अब देश के उत्तर की ओर बढ़ता जा रहा है और ओडिशा, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में पहुंच चुका है. इससे गर्मी से जूझ रहे शुष्क क्षेत्रों को राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है.

Read Also : Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में जल्द पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के अलावा ओडिशा, गंगा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी यूपी के कुछ और हिस्सों में मानसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. इधर, मानसून उत्तर बंगाल के ज्यादातर भागों में पहुंच चुका है और अगले पांच दिनों में यहां के इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Weather forecast: अब गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी मानसून की बारिश, जानें मौसम का हाल 6

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. गर्मी झेल रहे लोगों को और राहत मिलने की संभावना है, ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो, शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: अब गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी मानसून की बारिश, जानें मौसम का हाल 7

बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश

पूर्वी बिहार में मानसून के प्रवेश के साथ अब दक्षिण बिहार में भी मानसून की बारिश लोगों को राहत देने लगी है. सूबे की राजधानी पटना समेत आरा में सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के अंत से लागातार भारी बारिश होने की संभावना है.

Exit mobile version