Weather Forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast : उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. जानें अपने इलाके का मौसम

By Amitabh Kumar | August 21, 2023 5:33 PM
undefined
Weather forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 6

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 22 से 24 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में तीव्र बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी. मंगलवार को प्रयागराज, लखनऊ और फैजाबाद में बारिश होगी. बिहार के लिए, पटना, गया, मोतिहारी, सुपौल, भागलपुर, दरभंगा आदि में तीव्र बारिश का अलर्ट है.

Weather forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 7

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 8

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है.

Weather forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 9

दिल्ली में सोमवार को उमस भरा मौसम बरकरार रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली में अगले दो दिन भी हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इससे तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

Weather forecast : यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 10

मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 22 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं 23 और 24 अगस्त को भी राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (गुमला, सिमडेगा, खूंटी, प सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version