Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. राष्ट्रीय राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: करीब 11 और 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश
हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश देखने को मिली. कई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों के लिए निचले इलाकों और मध्य पहाड़ियों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं गुरुवार और शनिवार को ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है.
बिहार में होगी बारिश
बिहार में मौसम ने फिर करवट ले ली है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में देर रात से रुक-रुक कर तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. तापमान एक बार फिर नीचे पहुंचे गया है. बिहार के उत्तरी इलाके में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आने वाले तीन दिन तक उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
Bihar Weather: बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज, पटना में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने कहा है, 22 फरवरी को झारखंड के उत्तरी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं उत्तरी, मध्य तथा दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकता है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
मौसम के संबंध में जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार, 22 फरवरी को यानी आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ-साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
हरियाणा और पंजाब का मौसम होगा साफ
स्काइमेट के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. आज से हरियाणा और पंजाब का मौसम साफ हो सकता है. वहीं केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.