Weather Forecast: देश के कई इलाकों से मानसून लौट चुका है, और कई जगहों से लौटने के कगार पर है. लेकिन रिटर्निंग मानसून से पहले कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और हरियाणा समेत कई और राज्यों में बारिश हो रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण शहर के कई जगहों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Haryana | People continue to bear the brunt of severe waterlogging on Delhi-Gurugram expressway in Gurugram's Narsinghpur area pic.twitter.com/PCRDNQjLyh
— ANI (@ANI) September 22, 2022
सड़क बना तालाब: हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. लोगों के कमर के इतना पानी सड़क पर जमा हो गया है. गाड़ियों के पहिए भी पूरी तरह पानी के अंदर समा रहे हैं. वहीं, बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया है. आलम यह है कि लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
दिल्ली में भी भारी बारिश: देश की राजधानी दिल्ली का भी बारिश से बुरा हाल है. दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के कारण यातायात थम सा गया. अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या भी पैदा हो गयी है. कई इलाकों में जलभराव के कारण आम जीवन प्रभावित रहा. लोगों की मदद के लिए दिल्ली यातायात पुलिस दिनभर जाम से जुड़ी ताजा सूचनाएं ट्विटर पर अपटेड करती रही.
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिनों में दिल्ली में और बारिश हो सकती है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, सितंबर में अभी तक महज 58.5 मिली मीटर बारिश हुई है जो औसत बारिश 108.5 मिमी से काफी कम है.
बिहार और एमपी में हो सकती है बारिश: बिहार में मानसून फिलहाल सक्रिय है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. हालांकि, मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है. वहीं, मध्य प्रदेश में मानसून भी सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है.
पश्चिमी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग की ओर से ओडिशा के पश्चिमी और आंतरिक जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि लगातार दो दिनों तक कम दबाव के बनने से प्रदेश के तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलनगीर, बारगढ़, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ