Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है. वहीं, दक्षिण गुजरात-केरल तट पर औसत स्तर पर एक ट्रफ बना हुआ है.
देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक भारी बारिश की हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों में गुजरात में कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में बरसात होगी. पंजाब हरियाणा के कई इलाकों में कल जोरदार बारिश हो सकती है.
दिल्ली में मानसून सक्रिय
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में स्थित है. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में मानसून एक्टिव रहेगा. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिर तक दिल्ली एनसीआर में नियमित रूप से बारिश होगी.
ओडिशा में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ पर केंद्रित एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, कोंकण-गोवा समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश का संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
Budget 2024: बजट में क्या है खात, देखिये वीडियो