Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में इस वक्त ठंड (Cold in Delhi-NCR) लोगों को सताने लगी है. झारखंड में भी सुबह-शाम ठंड लग रही है. बिहार के कुछ हिस्सों में गुनगुनी ठंड ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो होगा. आज यानी 24 अक्टूबर को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, रविवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.
नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में शनिवार को बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सूबे के कुछ क्षेत्र में बारिश हो सकती है. वहीं, 25 अक्टूबर से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने तथा मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और पहाड़ी जिले इडुक्की के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. यह अलर्ट भारी बारिश का संकेत देता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को बर्फबारी तथा मैदानी इलाकों में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं सेब बागानों को भी व्यापक नुकसान हुआ. मौसम में बदलाव से सर्दी शुरू होने जैसे हालात बन गए हैं.
झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश थमने के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी. न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट हो सकती है. आकाश साफ रहने से दिन में धूप में गर्मी रहेगी, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. 26 अक्टूबर को कुहासा की संभावना है.
Also Read: IND vs PAK: 200 देश देखेंगे क्रिकेट का सुपर संग्राम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाक का महामुकाबला
बिहार में जल्द ही लोगों को गुलाबी ठंड लगने लगेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक 24 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया की एक या दो जगहों पर बारिश की संभावना नजर आ रही है. प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा यानि कोई बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं है.
उत्तरकाशी जिले में हर्सिल के रास्ते चितकुल जाने के दौरान लापता हुए 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल के दो और सदस्यों के शव शनिवार को हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास से आईटीबीपी कर्मियों ने बरामद किए. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि दोनों शव लमखागा दर्रे के पास मिले और उन्हें सांगला लाया जा रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar