Weather Forecast: दिल्ली में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | June 25, 2024 6:44 AM
an image

Weather Forecast : दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये जिसके बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 28 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast: दिल्ली में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

बंगाल में 28 जून तक भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से पैदा होने वाली नमी की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दक्षिण पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों, खासकर तटीय एवं आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.

राजस्थान के कई हिस्सों में होगी बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी. मौसम विभाग ने बताया कि उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में प्री मानसून की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गुरुवार से गरज के साथ बारिश में वृद्धि हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

Read Also : Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस

झारखंड में होगी भारी बारिश

26 जून को झारखंड के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की संभावना है. राजधानी रांची में 25 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री , जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 और 28 जून को भी झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात एवं बारिश के आसार हैं.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में पूरे बिहार में मानसून के सक्रिय हो सकता है. 25 से लेकर 28 जून तक सूबे के 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

Weather forecast: दिल्ली में होगी बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के साथ-साथ गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, मराठवाड़ा के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है.

Exit mobile version