Weather Forecast: दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है. इसकी वजह से राजधानी में भारी बारिश देखने को मिली. दिल्ली में आज मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. यहां का अधिकतम तापमान शनिवार को 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों का हाल
गुजरात में होगी भारी बारिश
दक्षिण गुजरात के आसपास सक्रिय चक्रवाती परिसंरचण की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. विभाग ने दक्षिण गुजरात के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी कर शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
हिमाचल प्रदेश में ‘ओरेंज’ अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को सूबे के 12 में से सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ‘भारी वर्षा’ होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने शनिवार और रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के लिए ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में होगी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे झारखंड में छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को कम दबाव की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने मौसम को लेकर जानकरी देते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को पूरे झारखंड में व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
Read Also : Monsoon In Jharkhand: पूरे झारखंड में छाया मानसून, 30 जून को पलामू समेत कई जिलों में भारी बारिश
बिहार का मौसम
बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही कई जिलों में बारिश जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो जुलाई तक लगभग पूरे सूबे में मानसून की बारिश के आसार हैं. विभाग के मुताबिक 29 जून को बिहार के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज किये जाने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों और पूर्वोत्तर राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद रविवार को बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी. बारिश का विस्तार मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य भागों, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के तक हो जाएगा.
यहां भी हो सकती है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.