Weather Forecast: फिर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम? जानें कैसा रहेगा वेदर

Weather Forecast: दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 5, 2024 1:33 PM

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, पांच मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से 5 से 7 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां राजधानी पटना सहित सभी जिलों में प्री मानसून की पहली बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 32°C के आस-पास रिकॉर्ड किया जा सकता है.

रांची में झमाझम बारिश, एक दिन में 9.8 डिग्री तक गिरा झारखंड का अधिकतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

झारखंड का मौसम

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने झारखंड के वेदर को लेकर बताया कि 5 मार्च को राजधानी रांची में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 6 और 7 मार्च को आंशिक बादल आसमान में नजर आ सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार

5 मार्च से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने दी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार हैं. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश के आसार हैं. सिक्किम और नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में मंगलवार को ओलावृष्टि और हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश का मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग की मानें तो, 5 मार्च को उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सूबे के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम बिल्कुल साफ नजर आएगा. 6, 7 और 8 मार्च को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version