Loading election data...

Weather Forecast: इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली के लोगों को अभी भी ठंडक का अहसास हो रहा है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 7, 2024 1:59 PM

Weather Forecast : दिल्ली के मौसम में ठंडक अभी भी है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुबह 13 सालों में सबसे ठंडी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 11 मार्च से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है और मौसम में बदलाव छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो, शनिवार को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकतीं हैं जिससे ठंडक का एहसास बढ़ सकता है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

झारखंड का मौसम

बीती रात झारखंड की राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बारिश हुई जिसने हल्की ठंडक बढ़ा दी है. इस बीच झारखंड में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही जिसकी वजह से दोपहर में गर्मी का अहसास लोगों को हो रहा है. मौसम की मानें तो, मौसम अभी साफ और शुष्क बना रहेगा.

यहां बारिश और बर्फबारी के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 7 मार्च यानी गुरुवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार हैं. 8 मार्च को एक या दो जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो सूबे के लोगों को अब धीरे धीरे गर्मी सताने वाली है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में आसमान साफ रहने के आसार हैं. सूबे में कड़ाके की धूप निकलेगी जिससे गर्मी का अहसास लोगों को होगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक रात के समय में तेज हवा चलने की संभावना है.

Weather Forecast: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ का इन राज्यों में दिखेगा असर

ओडिशा में हो सकती है हल्की बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात का तापमान अगले 24 से 48 घंटों तक सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके बाद बढ़ना शुरू हो सकता है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यूपी का मौसम साफ रहने की संभावना है. 7 मार्च को यानी आज पश्चिमी और पूर्वी इलाकों का मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. 12 मार्च तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम की स्थिति इसी तरह नजर आएगी यानी मौसम शुष्क रहेगा.

Next Article

Exit mobile version